रौतहट,गौर, १४ गते, रामएकवाल साह,
नेपाल भारत महिला मैत्री समाज काठमाडौं नेपाल के आयोजना मे ६९ औ गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रौतहट जिल्ला के सदरमुकाम गौरके सिया पैलेस मे शुभकामना एवं संस्कृति कार्यक्रम किया गया है ।
मैत्री समाज के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मन्त्री चन्दा चौधरी के अध्यक्षा के प्रमुख अतिथि बीरगंज के महावाणिज्यदुत ऋृषि प्रधान गौर नगरपालिकाके मेयर अजय गुप्ता, राजपुर न.पा.के मेयर मो.सकिल अहमद, विधायक योगेन्द्र यादव, नेता रेवन्त झा, नागरिक समाज, कार्यालय प्रमुख महिला नेत्री उपमेयर किरण ठाकुर, संचारकर्मी के उपस्थिति मे कार्यक्रम हुई । भारत नेपाल सम्बन्ध सदियौ से रोटी बेटी और धार्मिक सम्बन्ध है । भारत ने नेपाल मे विद्यालय, सडक, रेलमार्ग, स्वास्थ्य क्षेत्र मे हजारौ करोड रुपिया के लगानी मे सहयोग किया प्रमुुख अतिथि ऋृषि प्रधान ने जानकारी दिई ।
राष्ट्रिय अध्यक्ष चन्दा चौधरी ने नेपाल भारत महिला मैत्री समाज ने चार वर्षो मे ४४ कार्यक्रम देश के विभिन्न शहर एवं जिलो मे महिलाओ के लिए जागरुक एवं हरेक क्षेत्र मे समावेश सीप कला, संस्कृति द्धारा उत्थान हुवा है । महिलाओं के लिए खाना बनाना घरपरिवार के लिए विरासत मे मिलि है उन सबो का संरक्षण करना हम सभी के कर्तव्य और गौर नगर–५ मे अवस्थित बाल मन्दिर विद्यालय के कन्या विद्यालय बनाने का प्रस्ताव रखी गई है बहुतो दिनो से अधुरा रहा जु.मा.वि.गौर के छात्रवास भवनको निर्माण करना संकलप लिया गया है । इसी कार्यक्रमके बीच गौर नगरपालिका मेयर अजय गुप्ता द्धारा बीरगंज के महावाणिजय दुत ऋषि प्रधान जी के गौर नगरपालिका के तर्फसे माया के चिन्ह प्रदान किया गया है । नेपाल भारत महिला मैत्री समाजद्धारा रौतहट जिल्लो श्यामा कर्णके अध्यक्षता मे ९ सदस्यीय गठन कि गई उनस सबो राष्ट्रिय अध्यक्षद्धारा सभी सदस्यगणो को माला लगाकर स्वागत किई गई है ।